IPL 2020 : Ishant Sharma may miss few more games for DC due to injury | Oneindia Sports

2020-09-24 106

Delhi Capitals Speedster Ishant Sharma got injured just before the opening game of Indian Premier League Season 13 and missed the opening game against Kings XI Punjab. New Reports confirms that the Indian pacer still not recoverd fully so he might miss a game or two.
आईपीएल सीजन 13 में किंग्स XI पंजाब को हराकर अपना ओपनिंग गेम जीत चुकी दिल्ली कैपिटल्स अपना विनिंग मोमेंटम जारी रखना चाहेगी, दिल्ली को अब शुक्रवार को 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से मैदान पर भिड़ना है। दिल्ली कैपिटल्स ये मैच जीत कर अपने लय को बरकरार रखना चाहेगी लेकिन इस मैच से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर ही सामने आ रही है। दरअसल इस सीजन के अपने ओपनिंग मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा चोटिल हो गए थे और पंजाब के खिलाफ नहीं खेले थे। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है की इशांत शर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिए आने वाले 1 या 2 मैच शायद ही खेल पाए। बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक इशांत शर्मा को पूरी तरह से फिट होने में अभी कुछ टाइम और लग सकता है और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती की इशांत को हड़बड़ी में टीम में शामिल करें।

Videos similaires